एक ही परिवार के पांच लोग पॉजिटिव मिले, जिले में दर्जन से अधिक हुए केस

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 01:49 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): रेवाड़ी में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 16 हो चुकी है। आज रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में चौकाने वाले वृद्धि हुई। यहां एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के गांव बीकानेर का रहने वाला एक शख्स गुरुग्राम में एक निजी कंपनी का कार्यरत था, जो पिछले सप्ताह अपने पैतृक गांव बीकानेर आया था। उसने कुछ लक्षण मिलने पर अपनी कोविड-19 जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, इसके बाद उसके परिवार के 4 सदस्यों मां, पत्नी, बेटा व बेटी के भी सेंपल लिए गए। आज सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद गांव बीकानेर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के मेडिकल अधिकारी सर्वजीत थापर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोगों झज्जर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस परिवार के संपर्क में आने वाले अन्य 10 लोगों के भी सैम्पल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बतााया कि गांव बीकानेर व गंगायचा अहीर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। एहतियातन गांव से आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static