वैक्सीन लगवाने के चक्कर में भूले कोरोना से बचने के नियम, लोगों के साथ स्टॉफ भी दिखा लापरवाह

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 09:42 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शासन और प्रशासन चिंता व्यक्त करने में लगा। तीसरी लहर किस तरह रोका जाए या उसका प्रभाव को कम किया जा सके, इसके लिए मंथन कर रहा है। वहीं आज ऐसी तस्वीरें सामने आईं है जिसे देखकर 'आ बैल मुझे मार’ जैसी कहावत चरितार्थ होती है। तस्वीरें जिले के गांव भिरड़ाना की हैं, जहां आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का काम चल रहा था। लेकिन यहां की हालत देखकर नहीं लगता था कि किसी को भी कोरोना की कोई चिंता है, न लोगों को न ही अस्पताल स्टॉफ को। जिस बीमारी से बचने के लिए लोग टीका लगवाने पहुंचे, उसी बीमारी से बचने के लिए बनाए गए नियमों को भूल गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही, मगर उन्हें समझाने और व्यवस्थित करने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम दिखा इतना ही नहीं इंजेक्शन लगा रहा स्टॉफ भी कोरोना के नियमों को भुला दिया। स्टॉफ के हाथों में न तो ग्लव्ज थे और न ही मुंह पर मास्क और न ही किसी ने दो गज की दूरी बनाकर रखी थी। भीड़ में से एक व्यक्ति ने जब स्टॉफ को कोरोना नियमों का हवाला देते हुए जवाबतलबी की तो स्टॉफ तैश में आता भी दिखाई दिया। ऐसे हालातों में जब कोरोना ने पूरे विश्व में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, देश के दक्षिण छोर में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, ऐसे में यह लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static