पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की JBT मामले में सजा हुई पूरी, कागजी कार्रवाई में जुटे वकील
punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 11:05 AM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की जेबीटी मामले में सजा पूरी हो गई है। इसकी जानकारी तिहाड़ जेल प्रशासन ने ओम प्रकाश चौटाला के वकील को दी। बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला के वकील कागजी कार्रवाई करने में जुटे हुए है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही ओम प्रकाश चौटाला जेल से रिहा होंगे।
बता दें कि फरवरी, 2013 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला को तीन अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ जाली दस्तावेजों का उपयोग करके राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)