भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर जुबानी हमला, बोले- मौजूदा सरकार घोटालों की सरकार
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 04:32 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण): हरियाणा की मौजूदा सरकार घोटालों की सरकार है। इसमें नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार है। यह कहना है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। भूपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता राजेश जून के स्वर्गीय पिता भूप सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस नेता राजेश जून द्वारा अपने पिता की याद में शहर के लोगों को समर्पित किए गए 18 वाटर कूलर और लाइनपार श्मशान घर के लिए एक शव वाहन भी रिबन काटकर भेंट किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि अमरूत योजना में न सिर्फ रोहतक में बल्कि फरीदाबाद में भी भ्रष्टाचार हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। नीचे से ऊपर तक पूरे संगठन का गठन किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे। क्योंकि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है और वह आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की बीजेपी सरकार को चलता करने का काम करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

न्यायमूर्ति आलोक अराधे कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं