पूर्व एसडीओ ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, कोरोना होने के बाद अस्पताल में था भर्ती

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 02:54 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती/योगेंद्र सिंह): कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने लोगों के दिलों दिमाग मे इतनी दहशत पैदा कर दी है कि वह बीमारी के कारण तड़प तड़प कर मरने से पहले ही खुद अपनी जान देने पर आमादा होने लगे हैं। ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक मामला आज उस वक्त सामने आया, जब मानसिक और वैश्विक महामारी से परेशान 61 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित ने रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। वहां मौजूद लोगों ने तीसरी मंजिल से कूदते हुए शख्स की वीडियो तो बना ली, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।

former sdo gave life by jumping from third floor

पुलिस की माने तो मृतक युद्धवीर जिला झज्जर के गांव दोहद का रहने वाला था और हाल में बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हुआ था तथा 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के कारण रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन था। बीमारी के कारण मानसिक रूप से परेशान हो चुके युद्धवीर ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static