हवाई फायर कर दुकानदार से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 10:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में 10 दिन पहले एक दुकानदार को फिरौती मांगते हुए बदमाशों ने डराने के लिए हवाई फायर कर दिया था। इसके बाद दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, 10 कारतूस, दो बाइक, 14 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों हत्या, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। जिनमें से एक आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है। यही नहीं आरोपी कौशल गैंग व पपला गुर्जर गैंग से जुड़े रहे हैं।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

गत 16 जनवरी को एक बाइक पर हेलमेट लगाकर आए तीन बदमाशों ने खांडसा मंडी के नजदीक एक दुकान के सामने हवाई फायर कर दुकानदार से फिरौती की मांग की थी। 10 लाख रुपए की फिरौती देने की बजाय दुकानदार ने इस संबंध में सेक्टर-37 थाना में शिकायत देकर केस दर्ज करा दिया। इस मामले में सेक्टर-37 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर- सुनीता ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गत मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान इन्द्रजीत उर्फ इन्द्र (उम्र 26 वर्ष), रिन्कू उर्फ गोलू (उम्र 25 वर्ष), कार्तिक (उम्र 24 वर्ष) व अमित उर्फ टी.टी. (उम्र 26 वर्ष) के रुप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 19 दिसंबर को उन्होंने दुकानदार से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।दुकानदार ने फिरौती की रकम नहीं दी जिस पर बदमाशों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अन्जाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static