कोरोना संक्रमण से ऐलनाबाद में हुई चौथी मौत, लोगों में भय का माहौल

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 10:03 AM (IST)

ऐलनाबाद ( सुरेंद्र सरदाना) : जहां दीपावली का पर्व नज़दीक है और लोगों का खुशी का माहौल है वहीं ऐलनाबाद के लोगों में दो ही दिनों में कोरोना संक्रमण से हुई दो मौतों से भय का माहौल है । वीरवार को देश के कुछ भागों में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन ऐलनाबाद वासियों के लिए फिर से बुरी खबर लेकर आया है। दो दिन के अंतराल के बाद फिर ऐलनाबाद शहर के वार्ड 10 में रहने वाले 58 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना के कारण दुःखद मौत हो गई है। यह बुजुर्ग व्यक्ति गत 26 अक्टूबर को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उनके इलाज के लिए सिरसा में सिटी स्कैन करवाया गया था। बाद में उन्हें इलाज के लिए लुधियाना ले जाया गया था जहां 16 दिनों के उपचार के बाद कल शाम को इलाज के दौरान उनकी दुखद मौत हो गई।

वीरवार को सुबह एम्बुलेंस से उनका शव ऐलनाबाद शहर की हनुमानगढ़ रोड पर स्थित कल्याण भूमि में लाया गया जहां पर मृतक के परिजनों व उपमंडल नागरिक अस्पताल के स्टाफ की मौजूदगी में नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने उनका अंतिम संस्कार किया। इससे पूर्व मृतक के परिजनों को उनका अंतिम दर्शन भी करवाया गया। इस दुखद मौत के साथ ही ऐलनाबाद में कोरोना से मृतकों की संख्या 4 हो चुकी है। इससे पहले 10 नवंबर को वार्ड 3 में रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला, उससे पहले 3 नवंबर को गांव मीठी सुरेरां की एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ओर 12 अक्टूबर को शहर के मुख्य बाजार में अपनी दुकान करने वाले वार्ड 16 निवासी 70 वर्षीय व्यवसायी की भी कोरोना के कारण दुखद मृत्यु हो गई थी। इस प्रकार पिछले करीब महीने के दौरान ऐलनाबाद के 4 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। ं

इसके अलावा ऐलनाबाद में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 544 हो चुकी है। पूरे सिरसा जिला में अब तक 6271 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है जबकि 91 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ऐलनाबाद के 4 बुजुर्ग भी शामिल है। इस त्योहारी सीजन में कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा अपने नाक और मुंह पर मास्क लगाए रखे और किसी अन्य व्यक्ति से आपस में बातचीत करते समय दो गज की दूरी जरूर बनाये रखे। किसी से भी हाथ न मिलाए और सरकारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करे ताकि कोरोना से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static