बीमा पॉलिसियों के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी, पंचकूला पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 08:28 PM (IST)

पंचकूला (चंद्रशेखर धरणी) बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने कालका के रहने वाले शिकायतकर्ता कुलदीप लाल के साथ बीमा इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 2012 में 5 साल के लिए मैक्स कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस करवाया था और उसके कुछ दिन उसके पास अलग -2 मोबाइल नंबरों से कॉल करके अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लालच देकर कुछ पॉलिसी करवाए गए। शिकायतकर्ता के मुताबिक उनसे करीब 2 करोड़ रुपये की कुल धोखाधडी की थी। जिसकी शिकायत पर थाना कालका में धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। 

बता दें कि इस मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई। जिसमें दो महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कुल 15 लाख 25 हजार रुपये की राशि बरामद करके आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static