ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम ठगी, विदेश न भेजकर हड़प लिए 15 लाख, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 01:04 PM (IST)

पिहोवा (वंसल) : पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस  ने पिहोवा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर उनके  पड़ोसी द्वारा पहले लक्की ड्रा के नाम पर फिर विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  

पुलिस ने दर्ज शिकायत में पीड़ित व्यक्ति बालकृष्ण निवासी पिहोवा ने कहा कि उनके पड़ोस में रहने वाले नवीन व काजल ने अपने पुत्र के नाम पर लक्की ड्रा स्कीम शुरु की हुई थी। वर्ष 2013 में उन्होंने उनके कहने व विश्वास के तहत लक्की ड्रा में मैंबर बनकर किस्ते जमा करवानी शुरु कर दी थी। जब भी स्कीम का ड्रॉ निकलता तो उक्त लोग उसे व उसके परिवार को विश्वास दिलाते थे कि आप लोग हमारे पड़ोसी है। इसकी एवज में वे उन्हें अधिक लाभ देंगे। ऐसे करते-करते उनके रास 6 लाख 50 हजार रुपए जमा हो गए थे। जब वे लोग उनसे अपने रुपए वापस मांगने गए तो उन्होंने रुपए देने की बजाय उल्टा उन्हें कहा कि वे लोग तुम्हारे भाई अनिल कुमार व उसकी पत्नी को 20 लाख रुपए में ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे। जिसमें आपके द्वारा दिए गए 6 लाख 50 हजार रुपए भी एडजैस्ट कर देंगे।

वे फिर से उनकी बातों में आ गए और 20 जून 2018 को उनके कहने पर उनके घर जाकर 5 लाख रुपए नकद, पासपोर्ट, आधार कार्ड की फोटों कॉपी व फोटो उन्हें दे दी थी। शिकायतकर्ता अनुसार उन्होंने उनके कहने पर फिर से 4 लाख रुपए 30 मई 2019 को उनके घर जाकर दे दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उन्होंने उसके भाई को विदेश नहीं भेजा तो वे उनके घर गए। उन्होंने कहा कि हमारे साढे़ 15 लाख रुपए लौटा दो। तब उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया।  

इतना ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा रुपए मांगने आए तो वे उन्हें जान से मरवा देंगे। शिकायतकर्ता अनुसार उक्त लोगों ने धोखाधड़ी के चलते उनसे उनसे साढ़े 15 लाख रुपए हड़प लिए है। तंग आकर उसने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जिनके आदेश पर पुलिस ने मदन लाल, नवीन, काजल व अनिल कुमार के खिलाफ भा.द.स. की धारा 420, 406 व इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static