ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दीवार तोड़कर स्टेशन परिसर में घुसी मालगाड़ी

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 07:47 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सीमेंट से लगी एक मालगाड़ी शंटिंग के दौरान दीवार तोड़कर स्टेशन परिसर में घुस गई। इस हादसे में सेफ्टी दीवार के पास खड़ी एक कार को भी मालगाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने मालगाड़ी में लगे अन्य डिब्बों को काटकर अलग किया। इस घटना के बाद देरशाम तक स्टेशन परिसर में घुसी मालगाड़ी के डिब्बे को हटाने का काम चलता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 35 डिब्बों वाली एक मालगाड़ी गंगापुर सिटी से सीमेंट लोडकर फरीदाबाद आई थी। उसमें लदे सीमेंट को उतारने के लिए शाम करीब पांच बजे रेलकर्मचारी मालगाड़ी की शंटिंग यानि की मालगाड़ी को यार्ड के पास लगा रहे थे, जिससे गोदाम में सीमेंट उतारा जा सके। इस दौरान शेटिंग में लगे रेलकर्मी और लोको पायलट के बीच प्रॉपर संवाद न होने के कारण मालगाड़ी के पीछे का एक डिब्बा सेफ्टी दीवार को तोड़ते हुए स्टेशन परिसर में घुस गया। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। आरपीएफ और रेल अधिकारी राहत कार्य में जुटे गए हैं। स्टेशन अधीक्षक एके गोयल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बे हो हटाने का काम किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static