फल व्यापारी के जहर निगलने से हुई मौत, मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 02:45 PM (IST)

रेवाड़ी : शहर की नई सब्जी मंडी के फल व्यापारी ने बुधवार रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता ने 2017 में माडल टाउन निवासी रिंकू धींगड़ा व विक्की धींगड़ा को तीस लाख रुपये उधार दिए थे। रुपये लेने के बाद दोनों भाई अपने बच्चों सहित शहर से भाग गए। वह रिंकू व विक्की के पिता यशपाल धींगड़ा के पास अपने रुपये वापस मांगने के लिए गए, लेकिन उन्होंने रुपये देने से इंकार कर दिया। यशपाल ने कहा कि जिन्हें रुपये दिए थे, उनसे ही वापस लो। उनके पिता चरनजीत ने जिन लोगों से रुपये लिए थे, वह अब अपनी रकम वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी कारण कई दिनों से उनके पिता मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर रिंकू धींगड़ा व विक्की धींगड़ा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static