लंबे अंतराल के बाद डेरे में लौटी रौनक, संस्थापक मस्ताना जी के जन्मदिवस पर हुई नामचर्चा

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 04:14 PM (IST)

सिरसा(सतनाम):  सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी के जन्मदिवस को लेकर आज डेरा में कार्यक्रम किया गया, जिसमें लाखों की संख्या में डेरा श्रद्धालु पहुंचे। लंबे अंतराल के बाद आज फिर से डेरा सच्चा सौदा में रौनक लौटी है।  डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह द्वारा रोहतक की सुनारियां जेल से जारी की गई चिठ्ठी को भी पड़ा गया। चिट्ठी में राम रहीम ने लिखा है कि डेरे में नाम चर्चा सहित अनेक कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए।  मीडिया से बातचीत करते हुए डेरा श्रद्धालुओं ने कहा कि आज शाह मस्ताना जी के जन्मदिवस को लेकर काफी संख्या में डेरा श्रद्धालु पहुंचे है और मस्ताना जी के बताए गए आदर्शों पर चलकर ही मानवता के कार्यों को कर रहे है। 

 PunjabKesari

वहीं डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सिंह इंसां ने बताया कि शाह मस्ताना जी के जन्मदिवस को लेकर आज देश भर के अनेक राज्यों से डेरा श्रद्धालु सिरसा पहुंचे है। उन्होंने कहा कि डेरा के श्रद्धालु जरूरतमंद लोगों की मदद भी करेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static