ओमिक्रोन: पंचकूला में सामने आया पहला केस, विदेश यात्रा कर लौटी युवती मिली Postive

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 03:06 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): पंचकूला में पहला ओमिक्रोन संक्रमण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिंजौर की युवती में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवती विदेश यात्रा कर लौटी पंचकूला थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि युवती को आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की गई शुरू।

girl returned after traveling abroad was found omicron Postive

गौर रहे कि हरियाण में अभी तक ओमिक्रोन के 10 मामले सामने आ चुके है, जिसे देखते हुए सरकार ने कमर कस ली है। 1 जनवरी 2022 से वैक्सीन की दूसरी डोज न लगवाने वालों की सामाजिक स्थानों पर एंट्री भी बैन की जाएगी, जिसकी घोषणा खुद अनिल विज विधानसभा में कर चुके है। इसके साथ ही हरियाणा में भी रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। 

girl returned after traveling abroad was found omicron Postive

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static