हुड्डा का फोन सबको आया था लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी: गोगी

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 11:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): दीपेंद्र हुड्डा के राज्यसभा के लिए नामांकन पर कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस की बेहतरी के लिए जिसे ठीक समझा उसे टिकट दी गई है, जो बिल्कुल सही फैसला है। उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस का एक राज्यसभा सदस्य बनना है जो सौ फीसदी तय है।

वहीं कुमारी शैलजा के निकटतम नेताओं को बैठक में न बुलाए जाने को लेकर शमशेर गोगी ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। सब लोगों को हुड्डा का फोन आया था, लेकिन जब तक फोन आया तब तक देरी हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि बैठक में वे भी नहीं थे अन्य की उन्हें जानकारी नहीं है, फोन तो सबको किया होगा। गौरतलब है कि गोगी की गिनती शैलजा समर्थक विधायकों में होती है, दीपेंद्र की दिल्ली मीटिंग में वह मौजूद नहीं थे।

वहीं बीबी बत्रा के मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो बीबी बत्रा ही बेहतर दे सकते हैं जबकि उनके मुताबिक कांग्रेस में कोई फूट नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static