गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का खंडरा गांव में हुआ जोरदार स्वागत, लोगों की उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 06:42 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा मंगलवार को अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले नीरज स्वागत रैली का हिस्सा बनते हुए समालखा से अपने गांव पहुंचे। जगह-जगह पर नीरज चोपड़ा का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत रैली में बड़ी संख्या में बाइक और कारों पर सवार होकर युवा शामिल हुए। करीबन 30 किलोमीटर की रैली का हिस्सा बनने के बाद नीरज अपने गांव पहुंचे, जहां पर लोग लम्बे समय से उनका इंतजार कर रहे थे।

 PunjabKesari, haryana

इस मौके पर नीरज चोपड़ा ने कहा की मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मुझे गर्व है कि मैं अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीत पाया। उन्होंने कहा कि उन्हें आज अपने पानीपत में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। नीरज ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे जो खेल देख रहे हैं, वह खेल से प्रभावित होकर आगे खेलों की ओर रुख करेंगे। यह एक देश के लिए बहुत ही अच्छी बात है। 

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static