गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा कल पहुंचेंगे अपने पैतृक गांव, होगा जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 05:53 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा कल टोक्यो ओलम्पिक से गोल्ड जीतने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव खण्डरा पहुंच रहे हैं। वह कल सुबह समालखा से मडलौडा होते हुए अपने गांव पहुंचेगे। गांव में उनके स्वागत के लिए लोगों में पूरा जोश है। नीरज का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। गांव के हर घर का युवा तैयारियों में सहयोग कर रहा है। पूरे गांव में जगह-जगह पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

PunjabKesari, haryana

पैतृक गांव के लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। गांव की चार गलियों में लम्बे-चौड़े पांडाल बनाए गए हैं। मेहमानों के बैठने के लिए करीब 4 हजार कुर्सियां मंगवाई गई हैं। गांव की शुरूआत से ही पूरे गांव में नीरज के बड़े-छोटे होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल है।

PunjabKesari, haryana

ग्रामीणों ने बताया कि कल का जश्न किसी दीवाली से कम नहीं होगा। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि नीरज कल शाम 5 बजे तक गांव में रूकेगे। इसके अलावा मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं।

PunjabKesari, haryana

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static