सीएनजी गाड़ी धारकों के लिए अच्छी खबर, यहां शुरू हुआ पहला ऑनलाइन सीएनजी पंप

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 04:41 PM (IST)

 

बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ के सीएनजी गाड़ी धारकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बहादुरगढ़ के बीच से गुजरने वाले दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर सीएनजी का ऑनलाइन पंप शुरू हो गया है।

ओम फिलिंग स्टेशन पर हरियाणा सिटी गैस कंपनी की ओर से ऑनलाइन सीएनजी पंप लगाया गया है। यह बहादुरगढ़ का पहला ऑनलाइन सीएनजी पंप है। यहां अब 25 घंटे दिल्ली की तर्ज पर वाहन चालकों की सीएनजी मिल सकेगी। इससे पहले बहादुरगढ़ के वाहन चालक दिल्ली जाकर अपने वाहनों में सीएनजी गैस डलवाते थे। हालांकि यहां अब भी वाहन चालकों को दिल्ली के मुकाबले करीब 16 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी महंगी मिलेगी। दिल्ली में सीएनजी गैस का रेट करीब 60 रुपये है। तो वही बहादुरगढ़ में 75 रुपये 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी गैस दी जा रही है।

मगर फिर भी यहां के लोगों का दिल्ली आने जाने का समय बचेगा और जाम में फसने से लोगों को निजात मिलेगी। इसलिए लोगों का कहना है कि बहादुरगढ़ में ऑनलाइन सीएनजी पंप होने से वे बेहद खुश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static