रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सीट पर बैठे मिलेगा गर्म खाना, कोरोना के कारण बंद थी सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 12:10 PM (IST)

अंबाला(अमन): कोरोना काल में शताब्दी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों में खाने की सुविधा को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यात्रियों को फिर से गर्मागर्म खाना मिलेगा। जल्द ही चंडीगढ़ और कालका शताब्दी में छावनी रेलवे स्टेशन के बेस किचन में तैयार खाना परोसा जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है। अंबाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि जल्दी अंबाला में बेस किचन तैयार हो जाएगी और यात्रियों को गर्म खाना परोसा जाएगा।   

बता दें कि रेलवे ने यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रेन और बेस किचन में तैयार खाने की सुविधा को 20 मार्च 2020 से पूर्णतौर पर बंद कर दिया था। धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को हिदायत दी गई कि वे घर से ही तैयार खाने को सफर के दौरान साथ लेकर आएं। फिर लगभग 6 महीने बाद ट्रेनों में पैक्ड भोजन की सुविधा शुरू की गई, जोकि यात्रियों के गले की फांस बनी रही। क्योंकि पैक्ड भोजन में उन्हें ठंडा व स्वाद रहित खाना परोसा जा रहा था। ट्रेन में सफर करने वाले लोगो को प्लेटफार्म पर ट्रेन आने के बाद ट्रेन से नीचे आकर खान-पान का सामान लेना पड़ता है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस कारण उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि खाने की सुविधा को फिर से शुरू किया जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static