काठूवास डिपो के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 02:42 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): जिले से लगते काठूवास कंटेनर डिपो पर आज मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेलवे अधिकारी ट्रैक को ठीक करवाने का काम कर रहे हैं। हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के बाद बजे साइरन से रेलवे में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। 

बता दें कि काठूवास में रेलवे का कंटेनर डिपो है और यहां पर लोडिंग व अनलोडिंग का काम होता है। मालगाड़ी में कंटेनर की लोडिंग हो रही थी ओर रैक को आगे-पीछे करते समय दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और फिर टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू किया। इससे ट्रेनों की आवाजाही में कोई फर्क नहीं पड़ा है बावजूद घटना की जांच की जा रही है कि किन कारणों के चलते डिब्बे पटरी से उतरे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static