सरकारी नौकरियों पर रोक: सुरजेवाला बोले- सरकार ने जारी किया तुगलकी फरमान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 02:07 AM (IST)

पंचकूला(उमंग): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के एक बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार 1 साल तक कोई भी सरकारी भर्ती नहीं करेगी। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का तुगलकी फरमान है। 

सुरजेवाला ने कहा कि लॉकडाउन, कोरोना संकट, आर्थिक संकट में नौजवान दर-दर की ठोकरे खा रहा है। उसके पास गुण है, शिक्षा है, काबलियत है पर रोजगार नहीं है। पहले ही पिछले साढ़े 5 साल में इस सरकार ने हरियाणा के जवान को केवल लॉलीपॉप थमा रखा है। हमारे नौजवान नौकरी खो चुके हैं अब नया तुगलकी फरमान सुना दिया कि एक साल तक नई भर्ती नहीं करेंगे।

हरियाणा में पढ़ा-लिखा युवा जाएगा कहां। मां-बाप अपने बच्चे को रोजगार और उसके भविष्य कैसे देंगे। इस प्रकार का अमानवीय निर्णय हरियाणा के युवाओं के लिए मत दीजिए। अगर प्रतिबंध लगा तो हरियाणा का युवा जाएगा कहां? फिर आप सरकार में बैठे क्यों हैं? क्या आप एक पिता की मुश्किल समझ सकते हैं? इस निर्णय को वापिस लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static