सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, मौके से फरार हुआ चालक, गाड़ी काबू

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 07:08 PM (IST)

अंबाला(अमन): नेशनल हाईवे 1 की सर्विस लेन पर चलते 2 बाईक सवार युवकों को अंबाला आरटीओ की सरकारी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी चालक ने वहां से कार भगा ली और एक पेट्रोल पंप पर जाकर शरण ले ली। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सरकारी गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।  

 

ट्रक को पकड़ने की जल्दबाजी में बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर

 

बताया जा रहा है कि आरटीओ की गाड़ी में मौजूद अधिकारी दूसरी तरफ जा रहे एक ट्रक को रोकना चाहते थे। इसलिए चालक ने  सर्विस लेन पर ही गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया। इस वजह से उन्होंने गाड़ी के आगे चल रहे मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवारों को काफी चोटें आई है। हैरानी की बात यह है कि आरटीओ की घायल बाइक सवार युवकों की मदद करने की बजाए आरटीओ गाड़ी का चालक मौके से भाग गया। इसके बाद आगे जाकर एक पेट्रोल पंप की शरण लेते हुए गाड़ी छिपा दी। फिलहाल पुलिस ने सरकारी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static