महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में सरकार फेल : शैलजा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों व बलात्कार के मामलों को लेकर मौजूदा सरकार को नकारा सरकार की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में लगातार बढ़ौत्तरी दर्ज हो रही है,लेकिन सरकार महिला सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। शैलजा ने कहा कि सरकार को महिला सुरक्षा की कोई ङ्क्षचता नहीं है। 

यहां जारी एक बयान में शैलजा ने एन.सी.आर.बी. डाटा का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2015 के एन.सी.आर.बी. डाटा अनुसार महिलाओं के खिलाफ अपराध के 9,511 मामले दर्ज हुए थे, यानी प्रतिदिन करीब 26 अपराध हुए। वर्ष 2016 में यह बढ़कर 9,839 हो गए, यानी प्रतिदिन करीब 27 अपराध हुए थे और वर्ष 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 11,370 पर पहुंच गया, यानी प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ 31 से ज्यादा अपराध हुए। बलात्कार के मामलों की बात करें तो डाटा अनुसार वर्ष 2017 में 1,099 मामले सामने आए, जो लगातार बढ़ रहे हैं। अभी एन.सी.आर.बी. का वर्ष 2018 और 2019 का कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static