पिछले साल के लंबित मुआवजे सहित किसानों को तुरंत मुआवजा दे सरकार: अभय सिंह चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 04:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद और चरखी दादरी समेत कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई है जिस कारण से किसानों की तैयार खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। पहले बेमौसमी बारिश और अब ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं इसलिए अब प्रदेश के किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

अभय सिंह चौटाला ने किसानों की खराब हुई फसलों का 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रदेश की जनता के सामने है कि पिछले साल मानसून के दौरान हुई भारी बरसात के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा आज तक किसानों को नहीं दिया गया है। खराब फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर पिछले साल के लंबित मुआवजे समेत प्रदेश के किसानों को तुरंत मुआवजा दे ताकि किसानों पर आए आर्थिक संकट को दूर किया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static