सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए 600 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है: बंडारू दत्तात्रेय

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 05:48 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्रालय को 600 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। ढांचागत खेलों को सुविधा बढ़ाने सरकार ने 526 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, तो सरकार ने ओलंपिक स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए की धनराशि वितरित की है। राज्यपाल ने हरियाणा सरकार की खेल नीति के साथ-साथ शिक्षा नीति की भी जमकर तारीफ की।  

बता दें कि हरियाणा का इकलौता खेल स्कूल मोतीलाल नेहरू का 50 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व खेल मंत्री संदीप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर राज्यपाल ने हरियाणा की शिक्षा व खेल नीतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने  कहा कि आज मेरे सामने घुण सवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया, मैं उनके साहस को सलाम करता हूं। वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि स्कूल को जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाएगा इसके लिए पेपर वर्क जोरों पर है।

राज्यपाल ने कहा कि बोर्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं के भविष्य को बनाने में स्कूल का प्रबंधन अच्छा कार्यकर रहा है और भारत में नंबर तीन पर स्कूल का होने पर हमारे लिए गर्व की बात है। स्पोर्ट्स के साथ-साथ यहां के छात्र छात्राओं ने अन्य क्षेत्रों में भी जमकर झंडे गाड़ी है। उन्होंने स्कूल की 50 वीं वर्षगांठ पर स्कूल की अनेक उपलब्धियों को गिनाया।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा में पंचायती चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं और मैं नवनिर्वाचित पंच और सरपंचों को बधाई देता हूं।उन्होंने हिमाचल चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां में विकास कार्य तेजी से हुआ है।हम वहां इतिहास बदलने जा रहे है।  

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static