पन्नालाल के मामले में झुकी सरकार, सोशल मीडिया पर डाली थी दुष्यंत चौटाला से संबंधित पोस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 07:31 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बर्खास्त ड्राइवर का मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद आखिर सरकार को झुकना पड़ा। तहसीलदार के ड्राइवर को बर्खास्त करने के आदेशों को निरस्त कर दिया गया है। गुरुवार को हांसी के एसडीएम ने पन्नालाल की सेवा बहाली के आदेश जारी कर दिए। हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार ने ड्राइवर की बर्खास्तगी के आदेश वापिस करने की जानकारी दी। प्रशासन की तरफ से फिर से ज्वाइनिंग करवाने की सूचना मिलते ही पन्नालाल हांसी लघु सचिवालय में पहुंच गए।

बता दें कि हांसी तहसील कार्यालय में तैनात ड्राइवर पन्नालाल को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में नौकरी से हटाया गया था। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था जिसके बाद प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई थी। पन्नालाल भी मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा था। कोर्ट में शुक्रवार को वित्त विभाग के फाइनेंस कमिश्नर को तलब किया था।

PunjabKesari, Haryana

पन्नालाल के अधिवक्ता अनिल मेहता ने फोन पर बताया कि सुनवाई के दौरान सरकार द्वारा ड्राइवर की बर्खास्ती के आदेश वापिस लेने की जानकारी दी। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी को हटाने का कदम प्रदेश सरकार नियमानुसार जांच के बाद ही उठाए व ऐसी कोई भी जांच हिसार जिले से बाहर के अधिकारियों से करवाई जाए। इस मामले में अब सरकार व स्थानीय प्रशासन मामले में जांच करवाने का कोई कदम उठाता है या फिर शांत रहता है ये देखने वाले बात होगी। वहीं पन्नालाल ने कहा कि  वो सरकारी आदेशों की पालना करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static