हरियाणा: प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा, फीस और यूनिफॉर्म को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 10:14 AM (IST)

यमुनानगर: हरियाणा में अब प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार ने शिकंजा कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने नियम बनाया है कि कोई भी स्कूल 5 साल से पहले अपनी फीस में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी  या यूनिफॉर्म नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ निजी स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है।

सरकार ने राज्य की शिक्षा नीति में बदलाव किया है और प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को नेशनल कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स से जोड़ा है। माता-पिता की अपील के बाद यह फैसला आया, जिसमें उन्होंने मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी के मामलों में सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की थी। इस नए नियम यह भी निर्देश है कि किसी भी छात्र को केवल स्कूलों की तरफ से बताई गई दुकानों से ही किताबें, स्टेशनरी, जूते, मोजे, ड्रेस आदि खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static