ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाकर हर घर पहुंचाएंगे शुद्ध पेयजल : दुष्यंत

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 10:06 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। गांवों में स्थित जलघरों को विकसित करके जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से पंचायतों को सौंपा जाएगा। डिप्टी सी.एम. ने विकास एवं पंचायत तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘जल जीवन मिशन’ योजना तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हालांकि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए फंड की कमी होना बताया है, लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के हर घर की रसोई में नल से 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाएगी, इसके लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static