विज्ञान संकाय से पढ़ाई कर रहे छात्रों को सौगात, मुफ्त परिवहन सुविधा की तर्ज पर वाहन किराया भी मिलेगा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 08:54 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : विज्ञान संकाय से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए सरकार ने सौगात दी है। अब छात्रों को मुफ्त परिवहन सुविधा की तर्ज पर वाहन किराया भी मिलेगा। संकुल विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विज्ञान के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सरकार ने यह आदेश दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ग्रामीण छात्राओं को छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत घर से स्कूल तक आने-जाने के लिए वाहन मुहैया कराने के लिए 4 रुपए प्रति किलोमीटर दिए जाते हैं। शिक्षा निदेशालय ने संकुल विद्यालयों में पढ़ रहे विज्ञान के छात्रों को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ब्लॉक और स्कूल के अनुसार विज्ञान की पढ़ाई कर रहे छात्रों का ब्यौरा मांगा है। 

किराये का पैसा सीधे छात्रों के खाते में डाला जाएगा ताकि अभिभावक, अध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति मिलकर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कार, वैन, जीप, आटो, मैक्सी कैब छात्रों के लिए बुक कर सकें। छात्रों को भुगतान किलोमीटर की दूरी के अनुसार होगा। यानी कि अगर किसी छात्र के घर से स्कूल 8 किलोमीटर दूर है तो उसे 16 किलोमीटर के लिए 4 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने 25 दिनों के लिए 1600 रुपए मिलेगी। इस बारे में रोडवेज विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विज्ञान संकाय के विद्याॢथयों के लिए बस किराए की राशि का प्रावधान किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static