कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर इस स्कूल को किया सील

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 10:38 AM (IST)

करनाल (मनोज): कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर रांवर गांव स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया गया है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देश पर करनाल के एस.डी.एम. आयुष सिन्हा ने यह कार्रवाई की। डी.सी. ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत व डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट-2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट डा. मदन लाल ने बताया कि गत वीरवार को वह कोविड-19 के संबंध में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पर बच्चों और अध्यापकों ने मास्क नहीं पहना हुआ था। कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना की जा रही थी। ऐसा कर स्कूल के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को खतरे में डाला जा रहा है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने करनाल के एस.डी.एम. को तुरंत प्रभाव से ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल को सील करने के निर्देश जारी किए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static