22.74 करोड़ के GST घोटाले में कारोबारी गिरफ्तार, घर से 90 लाख से अधिक रुपए बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 08:16 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : जी.एस.टी. के 22.74 करोड़ के घोटाले के सिलसिले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। सैक्टर 15 निवासी कारोबारी राजेश गुप्ता को केंद्रीय वस्तु व सेवाकर आयुक्त कार्यालय की टीम ने गिरफ्तार कर उसे दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विभाग इस मामले की जांच में कई दिनों से जुटा हुआ था। आरोपित के घर से 90.57 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा उनके निवास और कार्यालय से काफी दस्तावेज हाथ लगे हैं। 

बताया जाता है कि कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता की पटौदी रोड पर दीपचंद राजेश कुमार के नाम से फर्म है।  एक सप्ताह पहले भी उनकी फर्म पर छापेमारी की गई थी। वस्तु एवं सेवा कर विभाग की प्रधान आयुक्त चारुल बरनवाल ने बताया कि दीप चंद राजेश कुमार फर्म ने 22.74 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रैडिट जारी कर दिए। इसके साथ ही 26.11 करोड़ रुपए के इनवॉयस विभिन्न फर्मों के नाम जारी किए गए। ये इनवॉयस 13 अलग-अलग राज्यों की फर्मों को जारी किए गए। उक्त फर्मों को बिना सामान भेजे ही बिल जारी कर दिया गया था। जांच के बाद राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static