प्रदूषण को कम करने के लिए निगम अधिकारियों की बैठक, गतिविधियों के बारे में दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 12:07 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : शहर में पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा 31 दिसम्बर तक ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत लगातार गतिविधियां की जाएंगी। इसके तहत विशेष टीमों का गठन करके उन्हें 8-8 घंटे कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बारे में सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें चलाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सिंह ने कहा कि पर्यावरणीय प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (इपीसीए) द्वारा गुरूग्राम सहित दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते हुए प्रदूषण के स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से ग्रैप के तहत सभी संबंधित विभागों को गतिविधियां चलाने बारे निर्देशित किया गया है। प्रदूषण रोकने विशेष टीमों का होगा गठन:-अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम आयुक्त अमित खत्री द्वारा विशेष टीमों का गठन करके संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने बारे आदेश कर दिए गए हैं।

इन आदेशों में मैकेनिकल क्लीनिंग/स्वीपिंग, गार्बेज बर्निंग चालान एवं एफआईआर, कवर्ड वेस्ट ट्रांसपोर्टेशन आदि की जिम्मेदारी कार्यकारी अभियंता सफाई, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक अपने-अपने जोन में संभालेंगे।

मलबा डालने, निर्माण गतिविधियों, निर्माण सामग्री विक्रेताओं एवं बिना ढ़के निर्माण सामग्री लेकर जाने वालों के खिलाफ सभी कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता कार्रवाई करेंगे। सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव करने की जिम्मेदारी कार्यकारी अभियंता (बागवानी) तथा वरिष्ठ दमकल केन्द्र अधिकारी को सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static