गुरुग्राम: एक दिन में रिकार्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मिले, 2 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:22 PM (IST)

गुरुग्राम (ब्यूरो): शनिवार को जिले में मिले 498 कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। फरवरी माह से शुरू कोरोना काल के बाद से एक दिन में इतने मामले अब तक नहीं दर्ज किए गए थे। शनिवार को अलग-अलग अस्पतालों में 2 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया, जबकि जांच के दौरान 366 मरीज स्वस्थ्य घोषित किए गए। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29998, स्वस्थ मरीजों की संख्या 26264 बताई गई है। फरवरी माह से शुरू हुए कोरोना काल में अब तक 212 मरीज संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं।

अधिकारियों की मानें तो तेजी से सामाजिक गतिविधियों में आई तेजी व लोगों द्वारा संक्रमण में की जा रही लापरवाही बढ़ते मामलों का मुख्य कारण है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह से लापरवाही जारी तो अब तक दर्ज किए गए रिकार्ड मामलों की संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है। शनिवार को विभाग की ओर से 3003 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 2810 मरीजों की आरटी पीसीआर व 193 मरीजों का एंटीजन टेस्ट हुआ। राहत की बात ये रही है पहले से उपचाराधीन 366 मरीजों को विभाग द्वारा स्वस्थ्य घोषित किया गया। बता दें कि बीते एक सप्ताह से जिले में दैनिक रूप से पाए जाने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 300 पार रहा है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो विभाग की मुश्किले और बढ़ सकती है। 

तीन लाख से अधिक सेंपल जांचे
अधिकारियों की मानें तो जिले में अब तक 354327 सेंपलों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 321326 मामले निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 29998 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव करार दिया गया है। अधिकारियों की मानें तो जिले में 315882 मरीजों की अब तक सर्विलांस के तहत निगरानी की जा चुकी है।

एक्टिव मरीजों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी
संक्रमण बढऩे से एक्टिव व आइसोलेट के मरीजों में भी जाफा देखा जा रहा है। शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 3392 से बढ़कर 3522 पर जा पहुंची। जबकि होमआइसोलेशन के मरीज 3103 से बढ़कर 3190 पर पहुंच गई है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो जांच प्रक्रिया को और तेजर करने का फैसला किया गया है। ताकि जिले में ज्यादा से मरीजों आइसोलेट कर एक दूसरे के संपर्क में आने से रोका जा सके। सितंबर माह से बढ़ी कोरोना संक्रमण कि रफ्तार अक्तूबर माह से में भी ज्यादा रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static