फतेहाबाद के कई इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों में चिंता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 12:10 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद जिले के कई इलाकों में बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसलों में नुकसान की खबर है देर रात फतेहाबाद के गांव भूथनखुर्द, भूथन कलां, हसंगा, कुलां, झलनिया सहित कई गांवों में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों पर आफत आ गई है। फतेहाबाद के गांव भूथन खुर्द के किसान राम सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि और बरसात के कारण सरसों, गेहूं और सब्जी की फसलें प्रभावित हुई हैं।

राम सिंह ने बताया कि सरसों की फसल में अधिक नुकसान की आशंका है क्योंकि सरसों की फसल की फिलहाल कटाई का कार्य चल रहा है। गेहूं की फसल भी पूरी तरह से पक कर तैयार है और जल्द ही गेहूं की कटाई भी शुरू होने वाली है। इलाके में बरसात और ओलावृष्टि से किसानों पर जबरदस्त मार पड़ी है क्योंकि जो फसल कटाई के लिए तैयार है। अब ओलावृष्टि और बरसात के कारण फसलें चौपट हो जाएंगी और बची-कुची फसल का उत्पादन प्रभावित होगा।

हालांकि आज सुबह से किसान अपने खेतों में नुकसान का आकलन करने में लगे हैं और प्रशासन को सूचना देने की तैयारी में है। अब देखना होगा कि प्रशासन ओलावृष्टि और बरसात के कारण फसलों में नुकसान का आकलन कितना जल्दी कर पाता है और क्या रिपोर्ट प्रशासन नुकसान के आकलन पर देता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static