दहेज के लोभियों के लिए मिसाल बना हार्डवेयर इंजिनियर, 11 लाख रूपए और गाडी़ लेने से किया इंकार(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 07:18 PM (IST)

रोहतक(दीपक): जिले के एक हार्डवेयर इंजीनयर ने दहेज में मिल रहे 11 लाख नकद और गाड़ी को वापिस लौटा कर मिसाल पेश की है। मोखरा गांव के रहने वाला आशीष गुरुग्राम में हार्डवेयर इंजिनियर है,जिसकी आज मंगनी हुई और ससुराल पक्ष के लोगो ने आशीष को दहेज में 11 लाख नकद और गाड़ी भी दी, लेकिन आशीष ने दहेज न लेते हुए वापिस लौटाया दिया।  

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर आशीष का कहना है कि वह दहेज के बिलकुल खिलाफ है आशीष ने  कहा कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध है और वो किसी भी सूरत में दहेज नहीं ले सकते। उन्होंने बताया कि उसके लिए दहेज केवल उसकी पत्नी है और यदि उसे कुछ चाहिए भी होगा तो वह खुद ला कर देंगे। वहीं आशीष के पिता का कहना है कि बेटे के इस कदम से वह खुश है और यदि युवा इस मुहिम को अपना ले तो बेटियां किसी पर बोझ नहीं रहेंगी। आशीष के पिता ने बताया कि लोग अपनी बेटी की शादी करने के लिए इधर-उधर से उधार मांग कर कर्ज उठा लेते हैं, लेकिन दहेज की मांग कभी पूरी नहीं होती वही मंगनी में आए दुल्हन पक्ष के लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि किसी ने उनके घर की दहलीज पर आए दहेज को वापस लौटा दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static