हरियाणा: 8 साल की बच्ची ने 4 रिकॉर्ड बनाकर सिरसा का नाम किया रोशन, CM खट्टर ने भी किया सम्मानित (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 08:50 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा की 8 साल की बच्ची साहिबा सेठी ने चार रिकॉर्ड बनाकर सिरसा जिले का नाम रोशन किया है। साहिबा एमएसजी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है और कुछ करने की ललक में उसने रिकार्ड बनाए व पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उसे सम्मानित भी किया। अपनी इस उपलब्धि को लेकर नन्ही बेटी साहिबा सेठी ने अपने परिवार व प्रशिक्षक को श्रेय दिया है।

PunjabKesari

साहिबा के पिता मनीष सेठी व मां डॉ. शिखा सेठी ने कहा कि साहिबा सेठी का नाम 8 साल की आयु में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। साहिबा सेठी ने इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। साहिबा सेठी ने मात्र 5 मिनट में 153 सवालों के जवाब देते हुए 18 क्यूब को हल किया और उन्हीं 5 मिनट में वह हूला हूप का भी प्रदर्शन किया। 3 गतिविधियों को एक साथ करने का रिकॉर्ड बना कर उसने विश्व पटल पर सिरसा का नाम चमकाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साहिबा सेठी की प्रतिभा को देखकर उसे मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। साहिबा ने कहा कि वह पिछले काफी समय से विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेती रहती है और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static