विश्व रैंकिंग में छाए हरियाणा के मुक्केबाज, अमित पंघाल को पहला और मंजू को मिला दूसरा स्थान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 01:11 PM (IST)

रोहतक: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में हरियाणा के मुक्केबाज छा गए। इसमें प्रदेश के 11 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। संघ द्वारा रविवार देर रात महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी की विश्व रैंकिंग जारी की गई। जिसमें भारत के कुल 13 महिला मुक्केबाजों व 11 पुरुषों सहित 24 को रैंकिंग में स्थान मिला है। 24 खिलाड़ियों में से 11 हरियाणा के हैं। रैंकिंग में रोहतक के अमित पंघाल को 52 किलो भार वर्ग में पहला और रोहतक की ही मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान मिला है। 

बता दें कि अमित पंघाल को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2019 में सिल्वर पदक के 800 व एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 के गोल्ड मेडल के 500 प्वाइंट सहित कुल 1300 प्वाइंट मिले हैं। वहीं मंजू रानी को विश्व चैंपियनशिप 2019 में सिल्वर पदक जीतने पर 800 व 2018 में पदक जीतने के 350 प्वाइंट सहित 1150 अंक मिले हैं। महिला वर्ग के 51 किलोग्राम भार वर्ग में मैरी कॉम व 69 किलो भार वर्ग में लवलिना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को रैंकिंग पिछले दो साल की प्रमुख प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर दी गई है। 

इससे पहले एआईबीए के भंग होने के कारण फरवरी में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुक्केबाजी कार्यबल ने विश्व रैंकिंग जारी की थी, जिसमें अमित पंघाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की रैंकिंग में 52 किलोग्राम वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले अमित पंघाल भारत के पहले मुक्केबाज है। इनसे पहले 2009 में 75 किलोग्राम वर्ग में विजेंद्र सिंह ने यह कीर्तिमान स्थापित किया था। फरवरी में जारी रैंकिंग में 11 साल बाद कोई भारतीय शीर्ष पर पहुंचा था।

रैंकिंग में शामिल प्रदेश के बॉक्सर  
पुरुष वर्ग

रैंक खिलाड़ी जिला
1 अमित पंघाल (52)  रोहतक
6 मनीष कौशिक (64)  भिवानी 
6 दीपक (49)  हिसार
12 संजीत (91) रोहतक
19 आशीष (69) हिसार
35 नमन तंवर (91) भिवानी
  महिला वर्ग  
2 मंजू रानी (48) रोहतक
4            सोनिया (57) जींद
8         पूजा रानी (81) भिवानी
13          मनीषा (54) कैथल
13         पिंकी रानी (51) हिसार

          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static