संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर 'मनोहर' सौगातें, कई बड़ी घोषणाएं की

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर कई सौगातें दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2021 से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना-1 लागू होगी। परिवार पहचान पत्र बनने के बाद पहले चरण में प्रदेश में सबसे कम आय वाले 1 लाख परिवारों का चयन करेंगे और ऐसे परिवारों का उत्थान कर गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा।

PunjabKesari, haryana

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ अम्बेडकर आवास नवीकरण योजना अब सभी बीपीएल परिवारों के लिए लागू होगी। इस योजना के तहत राशि 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपए की गई है। इसके साथ उन्होंने संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना की घोषणा की। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर महापुरुष की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। जिसमें कम से कम 50 हजार और अधिकतम 1 लाख रुपए सहायता मिलगी। इस योजना के लिए वर्ष के लिए 11 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए कानूनी सहायता के लिए वकील करने हेतु सरकारी सहायता को 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार किया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static