रायपुर पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के विधायक, राज्यसभा की वोटिंग वाले दिन डायरेक्ट आएंगे चंडीगढ़

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 07:45 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त खींचतान चल रही है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को क्रॉस वोटिंग का ज्यादा डर सता रहा है। इसलिए क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण गुर्जर, जितेंद्र भारद्वाज और कांग्रेस के 27 विधायकों सहित कुल 37 नेता रायपुर पहुंच गए हैं। इन नेताओं को एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली से रायपुर ले जाया गया है। विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को दो लग्जरी बसें के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच गोल्फफोर्स रिसॉर्ट पहुंचाया जा रहा है, जहां उनके लिए 46 कमरे बुक किए गए है। 10 जून को राज्यसभा के लिए वोटिंग होने तक कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे।



 PunjabKesari

हरियाणा और राजस्थान में तय सीटों से ज्यादा उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं राजस्थान में भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन देकर कांग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इस कारण से राजस्थान में राज्यसभा की सीट जीतने के लिए सेंधमारी की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई है और कांग्रेस पार्टी ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस के 27 विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण गुर्जर और जितेंद्र भारद्वाज सहित कुल 37 नेता रायपुर रवाना हो गए हैं।

PunjabKesari 

रायपुर पहुंचे हैं हरियाणा कांग्रेस के 27 विधायक

  • इसराना विधायक  बलवीर सिंह सिंह
  • कलानौर से शकुंतला खटक 
  • विधायक जय वीर वाल्मीकि
  • विधायक नीरज शर्मा 
  • विधायक जगवीर मलिक पंहुचे
  • सुभाष गांगुली
  • मोहम्मद इल्यास
  • इंदु राज भालू
  • बी एल सैनी
  • मेवा सिंह
  • धर्मसिंह छोक्कर
  • रघुवीर कादयान
  •  गीता भुक्कल
  • सुरेंद्र पवार
  • आफताब अहमद
  • बी बी बत्रा
  • मामन खान
  • कुलदीप वत्स, बादली विधायक
  •  राजेन्द्र जून, बहादुरगढ़ विधायक
  •  विधायक शीशपाल सिंह (शैलजा गुट)
  • रेणु बाला (शैलजा गुट)
  • शैली चौधरी (शैलजा गुट)
  •  प्रदीप चौधरी (शैलजा गुट)
  • शमशेर गोगी (शैलजा गुट)
  •  राव दान सिंह
  • भपेंद्र सिंह हुड्डा
  • वरुण चौधरी
  • अमित सिहाग

PunjabKesari

ये विधायक नहीं पहुंचे हुड्डा के घर

  1. कुलदीप बिश्नोई
  2. किरण चौधरी
  3. चिरंजीव राव


    निर्दलीय उम्मीदवार के आने से बिगड़ा कांग्रेस का गणित

    10 जून को हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। कांग्रेस की ओर से अजय माकन और बीजेपी की तरफ से कृष्ण लाल पंवार मैदान में हैं। 2 उम्मीदवारों के नाम सामने आने से कांग्रेस को अपने उम्मीदवार का राज्यसभा जाने का रास्ता बिल्कुल साफ लग रहा था। लेकिन कल नामांकन के आखिरी दिन, पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। हरियाणा के निर्दलीय विधायकों और जजपा के सभी 10 विधायकों ने भी कार्तिकेय को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

PunjabKesari


राज्यसभा की रेस में कार्तिकेय की एंट्री के साथ ही कांग्रेस की चिंता भी बढ़ गई है। क्रॉस वोटिंग होने की संभावना के बीच हरियाणा कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली बुलावा आ गया है। माना जा रहा है कि चुनाव के लिए वोटिंग होने तक सभी विधायकों को छुट्टी पर भेजा जा सकता है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static