हरियाणा में नए मामलों की संख्या ज्यादा, ठीक हुए 734, देखिए आज की कोरोना रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 08:30 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस के आंकड़ों के बदलाव में बुधवार को नए मामलों ने बाजी मार ली। आज 752 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 734 रही। बता दें कि पिछले दिनों में ठीक होने वाले मामलों की संख्या नए मामलों की संख्या से ज्यादा चल रही थी। आज का रिकवरी रेट 82.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

प्रदेश में कुल 38548 कोरोना संक्रमित में 6133 केस सक्रिय हैं। वहीं आज 7 मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 455 पहुंच गया। इनमें 158 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 297 मृतकों में कोविड-19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। वहीं प्रदेश में अबतक 31960 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 140 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 115 मरीज व वेंटीलेटर पर 25 मरीज हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (5 अगस्त)-

PunjabKesari, Haryana

गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-
PunjabKesari, Haryana

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static