हरियाणा में 752 नए पाॅजिटिव केस मिले, 734 लोगों ने कोरोना को दी मात, देखिए अपने जिले की रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 07:54 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में आज कोरोना के नए मामलों के साथ ठीक होने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। आज जहां 752 नए पाॅजिटिव केस मिले, वहीं 734 लोग कोरोना को हराकर घर वापस लौटे। इसके चलते रिकवरी रेट 82.91 फीसदी पहुंच गई। इसके साथ आज 7 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 455 पहुंच गया है।  

राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 38548 पहुंच गया। जिसमें से 6133 केस सक्रिय हैं। प्रदेश में 140 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 115 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 25 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 31960 लोग ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। इसके साथ कोरोना पाॅजिटिव कम होकर रेट 5.69 फीसदी पहुंच गई। 

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (6 अगस्त)-

PunjabKesari, haryana

गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static