हरियाणा के डिप्टी CM नितिन गडकरी से मिले, किसानों की समस्या के साथ विकास परियोजनाओं पर चर्चा की

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान अनशन पर बैठे हैं। इस बीच बैठकों का दौर भी जारी है, आज हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इस मुलाकात में किसानों की समस्या समेत प्रदेश में जारी विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि बीती 12 दिसंबर को किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि जिस तरह से केंद्र वार्ता कर रहा है, वे भी इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि 24 से 48 घंटे में अंतिम दौर की वार्ता केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच होगी और निर्णायक नतीजे होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static