हरियाणा: 11 व 12 दिसम्बर को तेज हवा के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 09:25 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. सी.बी. सिंह ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र तथा आस-पास के क्षेत्रों में 11 व 12 दिसम्बर को तेज हवा के साथ बादलों की गरज चमक होगी। साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी तथा हल्की बरसात की संभावना है।

 सिंह ने कहा कि इस हल्की बरसात के बाद शीत लहर के चलने की भी संभावना है। 10 दिसम्बर तक वैसे तो मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा लेकिन सुबह व रात को धुंध की भी संभावना है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि सब्जियों और रबी की फसलों के लिए कृषि विशेषज्ञों तथा कृषि अधिकारियों से परामर्श लें। जिन किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं की है। वे गेहूं की पछेती बिजाई जल्दी से जल्दी पूरी करें।

डा. सिंह ने कहा कि किसान पछेती बिजाई के लिए कृषि विशेषज्ञों की राय से उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज की मात्रा 50 किलो प्रति एकड़ प्रयोग करें। बिजाई से पहले बीज जनित व भूमि जनित बीमारियों से बचाव के लिए टेबुकोनाजोल एक ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज या कार्बोक्सिन दो ग्राम प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से बीजोपचार अवश्य करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static