हरियाणा शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, इन कक्षाओं के सिलेबस को 30 फीसदी किया कम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 09:29 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 10वीं-12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत कम करने बड़ा फैसला लिया है। नया पाठ्यक्रम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.i पर उपलब्ध है।

इस बारे बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक कम किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई थी और स्कूल भी नहीं खुल पाए थे, जिस वजह से शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है। अध्यक्ष ने कहा कि नया सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में छात्र अपलोड किए गए पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके कम किए गए पाठ्यक्रम अनुसार ही परीक्षाओं की तैयारी करना सुनिश्चित करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static