हरियाणा को 6 वर्षों में मिली केवल 18 ए.सी. और 150 मिनी बसें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बसों की संख्या को बढ़ाया जाए। राज्य प्रधान दलबीर किरमारा और वरिष्ठ उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा ने बताया कि परिवहन विभाग में सुधारीकरण के नाम पर बसों में पैनिक बटन, जी.पी.एस. और ई-टिकटिंग की व्यवस्था करवाना सराहनीय कदम है जिसके लिए यूनियन विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर का आभार व्यक्त करती है। साथ ही मांग करती है कि बसों का बेड़ा बढ़वाने का भी निरंतर प्रयास किया जाए। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार रोङवेज यूनियनों की सरकार के साथ बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्वास दिलाया था कि वर्ष 2015 तक बसों का बेड़ा 4500 कर दिया जाएगा, लेकिन 6 साल के कार्यकाल में सिर्फ 18 ए.सी. और 150 मिनी बसों के अलावा एक भी नई बस बेड़े में शामिल नहीं हो पाई। परिवहन मंत्री दो वर्षों से लगातार 867 नई बसें जल्द विभाग में लाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन बसें भी सरकार द्वारा अभी नहीं खरीदी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static