हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश, किसानों की पुरानी दरों पर ही...

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद-उर्वरक मिलना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विशेषकर जिलों में कार्यरत कृषि अधिकारियों को अपने मोबाइल नंबर समाचार पत्रों के माध्यम से भी किसानों के साथ सांझा करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि जरूरत पडऩे पर किसान उनसे संपर्क कर सकें। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि अधिकारियों को यह निर्देश अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में फॉस्फेटिक उर्वरकों के कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद भारत सरकार द्वारा खाद-उर्वरक बनाने वाली कंपनियों के साथ आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के तहत दिए गए हैं। बैठक में कृषि मंत्रालय ने खाद उत्पादकों को मौजूदा स्टॉक को पुरानी दरों पर ही बेचने के निर्देश दिए हैं।

फॉस्फैटिक उर्वरक डीलरों का जिला स्तर पर स्टॉक रजिस्टर का ऑडिट होगा
प्रवक्ता ने बताया कि किसानों को उर्वरकों के मूल्य के बारे में यदि कोई शिकायतें आती है तो कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझाएं। उन्होंने बताया कि जिलों में कार्यरत कृषि उपनिदेशक को किसानों के लिए तुरंत प्रभाव से कई आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। इनमें फॉस्फैटिक उर्वरक डीलरों का जिला स्तर पर स्टॉक रजिस्टर का ऑडिट करेंगे और सभी उर्वरक डीलरों की फॉस्फैटिक उर्वरक और स्टॉक की तिथि अनुसार स्टेटमैंट तैयार करेंगे।

इसके साथ ही डीलरों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि फॉस्फेटिक उर्वरकों की पुराने रेट पर बिक्री करके किसानों को बिल आवश्यक जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि उप कृषि निर्देशक फॉस्फैटिक उर्वरक डीलरों का जिला स्तर पर स्टॉक रजिस्टर का ऑडिट करेंगे और सभी उर्वरक डीलरों की फॉस्फेटिक उर्वरक और स्टॉक की तिथि अनुसार स्टेटमैंट भी तैयार करेंगे। 

उर्वरकों की बिक्री पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से होगी
जिला स्तर पर अधिकारी राज्य में कपास उगाने वाले जिलों में बीटी कॉटन के बीज की बिक्री के साथ साथ डी.ए.पी. कीमतों पर भी कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अलावा कि उन्हें राज्य में उर्वरकों की बिक्री पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से ही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है। प्रवक्ता ने बताया कि कृषि अधिकारी-अमोनियम फॉस्फेट (डी.ए.पी.) की बिक्री के लिए भी माहवार विवरण एकत्र करेंगे, जिसमें किसान का नाम, गांव का नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज होना अनिवार्य है ताकि किसानों को कॉल करके वास्तविक कीमतों के बारे में जांच की जा सके। जिला के कृषि अधिकारियों को किसानों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करके जिला स्तर पर की गई कार्रवाई की प्रतिलिपि मुख्यालय को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static