हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बनाई जीवन सुरक्षा योजना, लाखों रुपए का ले सकेंगे लाभ: मोहन जोवल

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 10:12 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): हमारे देश में किसान व खेतिहर मजदूर रात दिन खेतों में का करते हैं। जिसके तहत उन किसानों कई तरह की दुर्घटनाओं से गुजरना पड़ता है। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना किसानों के लिए बनाई है। इस योजना को करने का उदेश्य राज्य के किसानों को या उनके परिवार को सहायता प्रदान की जा सके। 

नूंह मार्केट कमेटी सचिव मोहन जोवल ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान तथा खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत किसान की खेतों में काम करते समय दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। अगर रीढ़ की हड्डी टूट जाती है या स्थायी अशक्तता होने पर 2,50,000 रुपए की मदद किसान को दी जाती है। वही खेतों में काम करते समय दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट होने पर 1,87,500 रुपए की सहायता राशि किसान को दी जाती है। इस योजना के द्वारा अगर एक अंग भंग होने या स्थायी चोट लगने पर 1,25,000 रुपए की मदद की जाती है, अगर पूरी उंगली काट जाती है तो  75 हजार रुपए दिए जाएंगे। या फिर उंगली में फ्रैक्चर होने पर 37 हजार रुपये की राशि मार्केट कमेटी के माध्यम से दी जाती है। इसी योजना के तहत नूंह के मार्केट कमेटी कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री किसान तथा खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 2 लोगों को 112500 की आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील मार्केट कमेटी सचिव मोहन जोवल की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना होने पर इसकी सूचना मार्केट कमेटी कार्यालय में जरूर दें।

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static