बड़ी खबर: जेल में बंद कैदियों के लिए हरियाणा सरकार ने लिया ये फैसला

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने कैदियों की रिहाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जेल में चाल-चलन अच्छा होने के कारण सरकार 20 साल से सजा काट रहे कैदियों को रिहा करेगी। यह निर्णय आज जेल विभाग की मीटिंग के दौरान लिया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने की।

उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 साल से सजा काट रहे 43 कैदियों को रिहा किया जाएगा। जिसकी घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी। रणजीत चौटाला ने कहा कि जेल में चाल-चलन अच्छा होने के कारण इन्हें रिहा किया जा रहा है। इन कैदियों की रिहाई को लेकर कागजात की कार्यवाही में एक महीना का समय लग सकता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जिन कैदियों ने खतरनाक अपराध किए हैं उनकी सजा माफ नहीं होगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static