ऑक्सीजन संकट के बीच राहत की खबर, ओडिशा से 7 टैंकर एयरलिफ्ट करेगी हरियाणा सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ(धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री विज ने बताया कि जल्द ही ओडिशा से 7 ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है।  बता दें कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मची हुई है।  वहीं इसी केन्द्र ने हरियाणा के लिए  ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। पहले हरियाणा को 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की एलोकेशन केंद्र सरकार से हुई है , जिसे आज बढ़ाकर 232 मेट्रिक टन प्रतिदिन कर दिया गया है।


 

Trying to Air Lift increased quota of Medical Oxygen from Orissa. Formalities almost complete. If everything goes normal Haryana will get relief soon. Government of India has increased our Quota from 162 MT to 232 MT

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 28, 2021

वहीं कोरोना के देखते हुए राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तों को धारा 144 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अनिल विज ने निजी व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता तथा वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरतों का खाका गुरुवार सुबह 10 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

home minister vij

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static