SYL पर पंजाब के रवैये के खिलाफ हरियाणा सरकार, फिर जाएगी कोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा और पंजाब सरकार एक बार फिर से एसवाईएल के मुद्दे को लेकर आमने-सामने नजर आ रही हैं। इस मुद्दे को लेकर एक ओर जहां अभी तक बयानबाजी जोरों पर थी तो वहीं अब हरियाणा सरकार ने फिर कोर्ट में जाने की तैयारी की है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय-समय पर दिए गए आदेश का पालन न करने पर हरियाणा सरकार की तरफ से पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की जाएगी। इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी दी और कहा कि हरियाणा एक्स्ट्रा नहीं बल्कि अपने हिस्से का पानी पंजाब से मांग रहा है।

वहीं बीते कल आप सांसद सुशील गुप्ता ने भी गारंटी दी थी कि हरियाणा में आप की सरकार बनने पर हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलेगा। जिसको लेकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सुशील गुप्ता लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static