हरियाणा सरकार ने वापस ली टीजीटी व पीजीटी के 4574 पदों की भर्ती, जनिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 04:54 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) 4574 पदों की भर्ती को वापस ले ली है। आर्थिक सामाजिक आधार व अनुभव के अंकों को लेकर नए मानदंड तय होने के बाद इन पदों को दोबारा से विज्ञापित किया जाएगा। टीजीटी के लिए सरकार ने 95 अंकों की लिखित परीक्षा और 5 अंक आर्थिक सामाजिक आधार के तय कर दिए हैं।

फिलहाल पीजीटी के नियमों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। पीजीटी ग्रुप बी सेवा की नौकरी है और इसके लिए साक्षात्कार होता रहा है। इसको लेकर फैसला नहीं हो पाया है कि पीजीटी में साक्षात्कार रखा जाए या नहीं। टीजीटी और पीजीटी की नई भर्ती में सभी को नए सिरे से आवेदन करना होगा। हालांकि, पहले आवेदन चुके अभ्यर्थियों को आयु में छूट मिलेगी। पहले जब ये भर्ती निकली थी तो उनकी आयु आवेदन करने योग्य थी। अब काफी संख्या में ऐसे युवा हैं जिनकी उम्र 42 साल से ऊपर हो जाएगी।

पहले आवेदन करने वालों से दोबारा फीस भी नहीं ली जाएगी। पहली फीस को ही एडजेस्ट किया जाएगा। हरियाणा में शिक्षकों के कुल 38476 पद खाली हैं। इनमें पीजीटी के 15265, टीजीटी के 18236, मुख्याध्यापक के 1046 और जेबीटी-पीआरटी के 3929 पद खाली हैं। प्रदेश में 14491 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 120966 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं जबकि वर्तमान में जरूरत 122798 की है। नियमित शिक्षक 72188 और 12134 अतिथि अध्यापक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static